जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही नही बरतें- अशोक कुमार

Listen to this article


*पुलिस महानिदेशक ने जनसंवाद के दौरान सुनी लोगों की समस्यायें*

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोमवार को जनपद भ्रमण के तहत कोतवाली लक्सर परिसर में देहात क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्यों सूनी। जनसंवाद कार्यक्रम में कोतवाली लक्सर क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र के व्यक्तियों द्वारा भी अपनी समस्याओं को पुलिस महानिदेशक के सम्मुख रखी गई। पुलिस महानिदेशक ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर उपस्थित डीआईजी,एसएसपी हरिद्वार एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीजीपी ने आम जनता को आश्वस्त किया कि उनकी किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपनी शिकायत को उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचा सकते हैं या स्वयं मेरे मोबाइल पर भी सूचित कर सकते हैं जिसका प्राथमिकता के आधार पर हर संभव निराकरण कराया जाएगा। जनसंवाद के दौरान पहुचे ग्रामीणों ने देहात क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सीपीयू द्वारा की जा रही चेकिंग को बंद करने, किसानों द्वारा अपने खेती से अपने निजी कार्यों हेतु अपने निजी वाहनों से मिट्टी ले जाने पर चालान न करने व स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों में जनता द्वारा हेलमेट के चालान नही किए जाने की मांग की। वही लक्सर थाने की रायसी चैकी को थाना बनाया बनाने तथा कलियर थाने का वाहन खराब की जगह पर नया वाहन थाने को दिए जाने का अनुरोध किया। महिलाओं की समस्याओं के दृष्टिगत एक महिला हेल्पलाइन की स्थापना कोतवाली लक्सर में की जाए। उक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्दी ही उक्त समस्याओं के समाधान किया जाएगा। जनसंवाद के बाद महानिदेशक ने कोतवाली लक्सर पर नियुक्त समस्त अधिकारियों,पुलिसकर्मियों की समस्याओं के संबंध में सुनवाई कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल निस्तारण को कहा। जन संवाद के दौरान लक्सर विधायक संजय गुप्ता, विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन, अध्यक्ष नगरपालिका लक्सर अमरीश गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा व आमजन उपस्थित रहे। इससे पहले पुलिस महानिदेशक ने फायर स्टेशन मायापुर व पुलिस लाईन रोशनाबाद का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन में स्थापित पुलिस मार्डन स्कूल में हायर एजुकेशन के अर्न्तगत कक्षा 11वीं एवं 12वीं हेतु कक्षाओं के निर्माण, पुलिस लाईन व्यायामशाला के विस्तारीकरण हेतु एक अलग से भवन का निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराने, मैदान में खड़े किये गये विभिन्न थानों के माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों को सम्बन्धित थानो से न्यायालय के माध्यम से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनन्दा अशोक द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं उपवा अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक के पुलिस लाइन्स रोशनाबाद आगमन पर एसएसपी डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, उपवा हरिद्वार अध्यक्षा श्रीमती लता रावत अन्य उपस्थित अधिकारी गण द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम समाप्ति पर श्रीमती अलकनन्दा अशोक द्वारा वर्ष 2020-2021 के शिक्षा सत्र में पुलिस मार्डन स्कूल में प्रथम स्थान, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कु० तमन्ना कु० अंशिका एवं अक्षत को पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरुस्कृत करते हुए आशीष वचन दिये गये।