नवविवाहिता की मौत के मामले में पति सहित सात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Listen to this article

*फंदे में लटकी मिली लाश*
थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने बीती रात पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिखा पत्नी अमित हाल निवासी विकास नगर कॉलोनी में एक किराए के मकान में फंदे से लटकी मिली थी। पुलिसने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था। अजय पाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी परसरा परसरी ढकिया तिवारी थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने शिकायत में कहा कि अपनी बेटी शिखा की शादी बीते जून माह में शाहजहांपुर निवासी अमित सिंह पुत्र शिवराज निवासी महुआपाठक थाना सिधौली के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी के ससुराल पक्ष दहेज में एक बुलेट और एक लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। दहेज और अन्य सामान देने में असर्मथता जताई तो उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई। बेटी मायके आ गई। बाद में बेटी को अपने घर लाने के बाद बैठकर फैसला हुआ और बेटी वापस ससुराल भेज दी गई। आरोप है कि बीते शनिवार बेटी के ससुरालियों ने मिलकर हरिद्वार के सिडकुल स्थित कॉलोनी में किराए के भवन में कुंडी से लटकाकर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि ससुर शिवराज सिंह, विनीता, बबिता, कविता व दामाद हरिओम तथा पति अमित के खिलाफ 304 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।