सुनार की दुकान से चोरी के मामले में 1 किलो चांदी सहित एक गिरफ्तार

Listen to this article

कनखल क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां में सुनार की दुकान में हुई चोरी का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब एक किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कनखल के जमालपुर कलां निवासी सुमित वर्मा की गांव में ही सुनार की दुकान है। बीते 21 अक्टूबर को सुमित वर्मा की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। सुनार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान की अगुवाई में जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने एक टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जमालपुर क्षेत्र से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित निवासी जमालपुर कलां बताया। कबूला कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उसकी निशानदेही पर 12 जोड़ी पायजेब, एक ब्रेसलेट, एक गले की चेन, लॉकेट सहित कुल एक किलो चांदी के जेवरात बरामद हुए। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल जयपाल सिंह, सतेंद्र, बिरेन्द्र सिंह, रविंद्र नागर शामिल रहे।

*शराब के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान*

शराब के अवैध धंधे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर थाना कनखल पुलिस के कांस्टेबल नितिन व संतोष ने कार्रवाई करते हुए कुम्हार गड्ढा में छापेमारी कर सोनू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देशी शराब के 32 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। दूसरी और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने राजीव नगर गोविन्दुपुरी निवासी देवेंद्र कश्यप को देशी शराब के 48 पव्वे सहित गिरफ्तार किया है।