अवैध रूप से मांस का कारोबार किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा -नगर मजिस्ट्रेट
अवैध पशु कटान कर मांस का कारोबार करने की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने ज्वालापुर में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान मौके पर जांच पड़ताल की तो कुछ नहीं मिल पाया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मीट कारोबारियों को हिदायत दी कि अवैध रूप से पशु कटान न किया जाए। अन्यथा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गुरुवार सुबह ज्वालापुर के कस्साबान में सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर निगम की टीम ने छापेमारी की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कस्साबान में मांस की दुकानों का बारिकी से जायजा लिया, लेकिन मौके पर साफ-सफाई मिली। जबकि पशु कटान जैसी भी कोई शिकायत सामने नहीं आई। सिटी मजिस्ट्रेट ने मीट कारोबारियों को मौके पर बुलाकर अवैध रूप से कटान न करने की हिदायत दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौके पर कुछ नहीं मिला है। अवैध रूप से मांस का कारोबार किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा। अगर ऐसा किया जाता है तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल, सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर, सफाई इंस्पेक्टर सुनित कुमार, फूड इंस्पेक्टर कपिल कुमार व पुलिस टीम मौजूद रही।
ञ