पुलिस ने जरायम पेशे में लिप्त 14 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत की कार्रवाई

Listen to this article

*कार्रवाई कर जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट*

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ज्वालापुर पुलिस ने जरायम पेशे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जरायम पेशे में लिप्त लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कारवाई कर दी है। ज्वालापुर के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी लाल मंदिर कोतवाली, भूपेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी मोहल्ला मालियान, रियाजउद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निवासी मोहल्ला घोसियान, सुदेशना पत्नी नीतू निवासी राजीव नगर, वीरेंद्र पुत्र खूबचंद निवासी सुभाष नगर, रमेश कुमार पुत्र हरि प्रसाद निवासी झंडा चैक सुभाष नगर, सतीश पुत्र कालूराम निवासी पीठ बाजार, तारा पत्नी सुभाष निवासी लाल मंदिर कालोनी, रोहित चौहान पुत्र बालकृष्ण निवासी सुभाष नगर, राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गली नंबर दो सुभाष नगर, मोइन पुत्र गुलजार निवासी कस्साबान, अरुण पुत्र रमेश निवासी वाल्मीकि बस्ती, साहिल पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी मोहल्ला मालियान, त्रिलोक पुत्र बलजीत निवासी ग्राम सराय के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस बाबत जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।