हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है,पिछले चैबीस घंटे में 639 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान के साथ ही एक संक्रमित की कोरोना से मौत हुई है। जनपद में एक्टिव केस 1919 हो गई है। जबकि कटेनमेंट जोन 5पर बरकरार है। बुधवार को कोरोना के ज्यादा मामले हरिद्वार अर्बन क्षेत्र से पाये गये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी रिर्पोट के अनुसार जनपद में बुधवार को 639 कोरोना नए मरीज सामने आए है। जबकि कोरोना संक्रमित शिवालिक नगर निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग जिसका मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, बुधवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 579 कोरोना मरीज मिले थे। उनमे नगर निगम के 33 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। बुधवार को जारी आॅकड़ो के अनुसार बुधवार को जनपद में 639 नये कोरोना संक्रमितोें की पहचान की गई,जबकि 10457लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। संक्रमितों में हरिद्वार अर्बन से 204,रूड़की क्षेत्र से 191,बहादराबाद क्षेत्र से 82,अन्य जिलो व राज्यों के 112 के अलावा लक्सर एवं खानपुर से 14-14 मरीज शामिल है। जनपद में पांच कटेनमेंट जोन बरकरार है।
2022-01-19