राष्ट्र निर्माण में बीएचईएल का प्रथम दायित्व है- प्रवीण चंद्र झा
समूचे राष्ट्र के साथ- साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रवीण चंद्र झा ने ध्वरजारोहण कर सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा भारतीयता के प्रतीक पवित्र तिरंगे को नमन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चंद्र झा ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज विश्व का आर्थिक एवं व्यापारिक ढांचा बदल रहा है, जिससे ऊर्जा क्षेत्र का स्वरूप भी परिवर्तित हुआ है। सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए श्री झा ने कहा कि कोई भी लक्ष्य हमारे मनोबल से बड़ा नहीं हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं सहित अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक बीएचईएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा द्वारा अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस अवसर पर अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। समारोह के आयोजन में कोरोना सम्बंधी सभी दिशानिर्देशों का गम्भीरता से पालन किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह ने किया नामांकन
रानीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन जमा कराया। इसके पूर्व समर्थकों ने भेल सेक्टर तीन स्थित उनके कार्यालय पर फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजबीर सिंह ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी से लोगों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर कर जनसुविधाओं का विकास कराना, भेल कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करना, सिडकुल स्थित युवाओं में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना उनका मूल उद्देश्य है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि राजबीर सिंह चैहान कर्मठ व संघर्षशील नेता है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं में जोश है। सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर राजबीर सिंह चैहान के पक्ष में जनता के बीच अभियान चलाएंगे। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, वरूण बालियान, महेश प्रताप राणा ने राजबीर सिंह चैहान का स्वागत करते हुए कहा कि राजबीर सिंह चैहान हमेशा ही श्रमिकों के हित में संघर्ष करते रहे हैं। इस अवसर पर ओपी चैहान, संतोष चैहान, सुमित भाटिया, शुभम अग्रवाल, संगम शर्मा, दिनेश वालिया, उदयवीर, नरेश सेमवाल, सुनील नेगी, अरविन्द चंचल, राजकुमार ठाकुर, सुनील कुमार, बीना कपूर, कैलाश प्रधान, बीएस तेजियान, अशोक उपाध्याय, गौरव चैहान, नरेश पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राव ऑफाक अली ने किया रवि बहादुर का स्वागत *कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए रवि बहादुर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
ज्वालापुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किए गए युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रवि बहादुर ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं। कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करने में भी विधायक नाकाम रहे हैं। यदि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास करेंगे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली व एडवोकेट राव फरमान ने कहा कि पार्टी ने बेहद सोच समझकर युवा चेहरे रवि बहादुर को प्रत्याशी बनाया है। रवि बहादुर उच्च शिक्षा प्राप्त योग्य उम्मीदवार हैं। उनकी काबिलयत का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। हाजी इरफान अंसारी, इसरार अहमद, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि रवि बहादुर ऊर्जावान युवा नेता हैं। पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर सहयोग किया है। युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर एवं पूर्व मण्डी समिति उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा ने कहा कि रवि बहादुर को प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस ने युवाओं को सम्मान दिया है। युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर कैश खुराना, मयंक, बुला चौधरी, गुल सनव्वर आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।