हरिद्वार। उत्तराखंड का चुनाव 2022 धीरे धीरे रंग में आने लगा और जहां प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं चुनाव प्रचार में अब फिल्मी तड़का भी लगना शुरू हो जाए, वही प्रत्याशियों ने डोर तो डोर जनसंपर्क कर प्रचार करना भी शुरू कर दिया है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार के लिए जूनियर देवानंद को बुलाया है और उन के द्वारा हो रही जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और उनके द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार कर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। शनिवार को हरिद्वार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक द्वारा आयोजित एक वेंकट हाल में आयोजित सभा को जूनियर देवानन्द द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान उन्होने देशभक्ति गीत भी गाकर सुनाए गए और मौजूद लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। जूनियर देवानंद के मानना है कि देश मे विकास होता हुआ 2014 के बाद ही दिखाई दिया और उनके द्वारा किये गए कार्यों से आज देश दिनोदिन तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जूनियर देवानन्द ने देवानन्द स्टाईल में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की और गाना गा कर भी सुनाया जिसपर उपस्थित कार्यकर्ता भी नाचते और झूमते नजर आए।
2022-01-29