भाजपा प्रत्याशी के गृहक्षेत्र में जनसम्पर्क करने गये कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थको एवं भाजपा समर्थको में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के बाद कांग्रेस नेता सड़क पर बैठ गये,बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी जब जनसम्पर्क करने खन्नानगर पहुचे तो वहां भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने उन्हे रोकने की कोशिश की,जिसको लेकर हंगामा होने लगा। इस दौरान दोनो ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी बहस भी हुई,बताया जाता है कि काफी हंगामा के बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी को आगे नही जाने दियाग गया तो नौबत यहां तक पहुंच गई कि कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर के नेतृत्व में वही गली के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस नेता अनिल भास्कर ने कहा कि खन्ना नगर मेरा भी निवास स्थान है में पिछले 44 वर्षो से मेरा यहां से नाता है लेकिन आज मुझे और मेरी पार्टी को अपनी ही कॉलोनी में घूमने से रोका जा रहा है। यह कॉलोनी किसी एक पार्टी के लोगो की नही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि लोकतंत्र में जनसम्पर्क करने का सबको अधिकार है,यहां के प्रत्याशी चाहे वह किसी भी दल का हो अथवा कोई भी हो। कहीं भी जाकर वोट के लिए अपील कर सकता है। यह तो यहा की मतदाता पर निर्भर करता है कि मतदान किसको अपना मतदान देती है। जगदीप असवाल ने कहा की यह भाजपा विधायक की ओछी मानसिकता है जो आज इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर हंगामा करवाया। वही दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि यहां कांग्रेस के किसी भी सदस्य को नहीं घुसने दिया जायेगा,क्योंकि यह भाजपा विधायक का गृह क्षेत्र है।
2022-02-02