*फॉर्च्यूनर कार चोरी का मामला था*
हरिद्वार। फाॅच्र्यूनर कार चोरी मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि फाॅच्र्यूनर कार चोरी मामले में नीरज उर्फ अनिरूद्ध निवासी नारनौंद जिला हिसार हरियाणा लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। विभाग की और से उस पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने एसओजी की रूड़की टीम के सहयोग से उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत, खड़खड़ी चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल मुकेश चौहान , एसओजी कांस्टेबल नितिन व महीपाल शामिल रहे।
2022-02-19