20 ग्राम स्मैक सहित तस्कर को पुलिस ने दबोचा

Listen to this article


आरोपी स्मैक बेचने के चक्कर में था

नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमाई की अगुवाई में पुलिस टीम ने शांतिकुंज के गेट नंबर पांच के पास एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित शर्मा निवासी ग्राम कुराडा जिला पानीपत हरियाणा हाल पता रंजीत सिंह का मकान गंगोत्री बिहार भूपतवाला बताया। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि पंतदीप पार्किंग निवासी विनोद नाम के आदमी से उसने यह डिलीवरी ली थी। एसपी सिटी ने बताया कि विनोद नाम के व्यक्ति की तलाश कर रहे है। बताया कि आरोपी ने स्मैक को बेचने की तैयारी कर ली थी। आरोपी का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत, एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी,एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह, मनविंदर सिंह व महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती शामिल रहे।