हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त एक ट्रेवल्स कारोबारी की कार लेकर एक परिचित युवक फरार हो गया। ट्रेवल्स कारोबारी ने इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र की निर्मला सराय निवासी संतोष कुमार का ओम टूर एंड ट्रेवल्स नाम से रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के सामने कार्यालय है। आरोप है कि दो मार्च को रोबिन निवासी ग्राम भुरा कैराना शामली यूपी निवासी पेशे से ड्राइवर उसके कार्यालय पर आया और उसकी कार धोने की बात कहकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि उसके बाद रोबिन लौटकर नहीं आया। उसकी रोबिन से मोबाइल फोन पर बातचीत भी हुई लेकिन उसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी की तरफ से इस संबंध में आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
2022-03-06