शहीदों की शहादत को कभी मत भूलना मेरे देशवासियों –प्रमोद भाटिया
अमृतसर : आम आदमी पार्टी की तरफ से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को याद करते हुए “एक शाम शहीदों के नाम का आयोजिन” होटल संजोग इंटरनेशनल में रखा गया। सीनियर नेता आम आदमी पार्टी एवं चैयरमेन यूथ वेलफेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मोके पर प्रसिद्ध भजन गायक कुमार अश्वनी आकाश ने “रंग दे बसंती चोला माए मेरा रंग दे”।
“मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी”।
अजय सरीन ने “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा” आदि ने गाकर आजादी के परवानों को अपनी श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर चेयरमैन प्रमोद भाटिया ने कहा कि हम शहीदों की शहादत को कभी नहीं भुला सकते क्योंकि आज हम जिस आजाद देश के निवासी हैं हमारा सास, हमारी धड़कन सब उनके अधीन है,आज जरूरत है फिर से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की। हमें गर्व है एक ऐसी शख्सियत पर जिसने 9 वर्ष का समय रहते हुए देश की जनता की सेवा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी ऐसे सरल स्वभाव वाले कुंवर विजय प्रताप जन सेवा करते- करते आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक बन गए और अपनी लोकप्रियता के चलते विधायक बने, अब पंजाब के लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर जनसेवा करने का अवसर दिया जाए।