हरिद्वार। शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्रा को लेकर तीर्थनगरी के विभिन्न शक्तिपीठों को आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया है। शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले व्रत शुरू हो जायेंगे। नवरात्रा प्रारम्भ होने के चलते शहर के देवी मंदिरों की भव्यता देखते ही बन रही है। नगर की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी,चण्डी देवी,मंशा देवी सहित नगर के प्रमुख देवी मंदिरों को भव्य साज सज्जा की गई है। पहले नवरात्र व्रत से ही देवी मंदिरों पर दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रहेगी। अष्टमी नौ अप्रैल को पड़ रही है जबकि नवमी दस तारीख को है। अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन होना है। नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और देवी की मूर्तियों का भी भव्य श्रृंगार होता है। इन दिनों देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं और देवी पूजन भी पूरे विधि विधान से होता है। शहर के मनसा देवी मंदिन, चंडी देवी मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, मायादेवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, दक्षिण काली मंदिर, काली मंदिर भीमगोड़ा में माता के दर्शन के लिए शहर के नहीं बल्कि आसपास के शहरों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। एक तरफ जहां माता की हार-श्रृंगार वाली मूर्तियों से लेकर मंदिर कैंपस की भव्यता हर किसी को मोह लेती है वहीं श्रद्धालु भी अपनी कामना पूरी होने की कामना लेकर शीश नवाने पहुंचते हैं। सुबह शाम की आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।
2022-04-01