आर्य समाज देश विदेश मे वेदों की अलख जगाने का काम कर रहा है- रवि बहादुर, विधायक
बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर में आर्य समाज का 99वां एवम महिला आर्य समाज का 39वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रोहालकी किशनपुर स्थित आर्य समाज मंदिर पहुंचे मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज देश विदेश में वेदों की अलख जगाने का कार्य कर रहा है। विधायक रवि बहादुर विधायक निधि से आर्य समाज मंदिर में पुस्तकालय निर्माण की घोषणा भी की। आर्य समाज के पदाधिकारियों ने महर्षि दयानन्द सरस्वती का चित्र भेंटकर विधायक रवि बहादुर का स्वागत किया। मुखिया अजय आर्य ने बताया कि गांव की शाखा में तीन दिवसीय यज्ञ, भजन, नगर कीर्तन एवम प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आर्य समाज से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री इंद्र राज सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु आर्य, उप मंत्री सुरेशपाल सिंह,शिक्षा आर्य,गायत्री आर्य, राजबाला आर्य, उर्मिला आर्य, दिनेश कुमार आर्य,दीक्षांत आर्य, शैली आर्य, धर्मसिंह आर्य, विमला आर्य, सुनीता रानी, कैश खुराना, नितिन तेश्वर, कुलदीप त्यागी, जोनी राजौर आदि उपस्थित रहे।