. *घटना के बाद मां पोते को लेकर फरार*
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के डंढेरा निवासी अमन (36) की शादीसोनिया (33) से हुई थी। अमन कुमार पहले चालक था, लेकिन अब वह मजदूरी करता है। अमन और सोनिया के एक बेटा (7) तथा एक बेटी (5) साल है। पिछले कुछ दिनों से अमन का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। अमन का आरोप था कि सोनिया बच्चों की परवरिश ठीक तरीके से नहीं करती वहीं पत्नी अमन के काम न करने को लेकर आये दिन विवाद होता था।
घटना के दिन आज इनके बीच इसी बात को लेकर दो बार विवाद हुआ। बताया गया है कि शाम करीब चार बजे इनके बीच फिर विवाद हो गया। अमन गुस्से में पत्नी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसी बीच अमन ने तैश में आकर घर में सब्जी काटने का चाकू उठा लिया। इससे पहले कि सोनिया कुछ संभल पाती। अमन ने उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ करीब तीन से चार वार कर दिए। चाकू के हमले से अमन लहुलुहान होकर गिर पड़ी। वहीं अमन की मां और बच्चों ने शोर मचा दिया। इसी बीच, पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। सूचना पुलिस को दी गई। उस समय चेतक पुलिस भी अमन के घर के पास ही थी। पुलिस ने अमन को तुरंत ही मौके से पकड़ लिया। सीओ विवेक कुमार और प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना के बाद अमन की मां पोते को लेकर कहीं गायब हो गई। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।