भीषण अग्नि कांड में शहीद हुए अग्नि शमनकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Listen to this article

फायर सर्विस वाहनों को प्रचार प्रसार हेतु शहर के विभिन्न स्थानों में भेजा जाएगा

हरिद्वार। अग्निशमन विभाग ने मुंबई बंदरगाह पर भीषण अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन कर्मचारियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ गुरुवार से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आगाज भी हुआ। मायापुर स्थित अग्निशमन केंद्र पर सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर की अगुवाई में फायर सर्विस कर्मचारियों ने शोक परेड का आयोजन किया। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी प्रताप राणा कहा क िमुंबई बंदरगाह में हुए भीषण अग्निकांड में विभाग के 66 कर्मचारियों की आग पर काबू पाते समय जान चली गई थी। शहीद कार्मिकों को याद कर दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने फायर सर्विस वाहनों को प्रचार-प्रसार हेतु मय पंपलेटस के हरी झंडी दिखाकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए फायर स्टेशन मायापुर से रवाना किया। 15 अप्रैल को शिक्षण संस्थानों में फायर ड्रिल, 16 अप्रैल को बैंकों व बहुमंजिला इमारतों में अग्निशमन मानकों का निरीक्षण, 17 अप्रैल को औद्योगिक संस्थानों में अग्निसुरक्षा की समीक्षा पर फायर सुरक्षा ड्रिल,18 अप्रैल को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ अग्नि सुरक्षा से संबंधित गोष्ठी, 19 अप्रैल को अग्निशमन केंद्रों पर श्रमदान व 20 को समापन अवसर पर रैली निकाली जाएगी।