बलवा: शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में 12 नामजद सहित 52 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

* फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात*

भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस ने अब 12 नामजद समेत 52 के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस किया है। मामले पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि छह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताते चले कि भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार सायंकाल को शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया था। पथराव के बाद मामला आगजनी तक पहुंच गया था। मौके पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी थी। इस दौरान पथराव के बाद मचे बवाल में दस से अधिक लोग घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. विनय शंकर पाण्डेय, डीआईजी सह एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली । बवाल होने के बाद देर रात गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। तत्काल झबरेड़ा, कलियर, बुग्गावाला, खानपुर, लक्सर, ज्वालापुर आदि जगहों से पुलिस फोर्स को बुलाकर तत्काल गांव में तैनात कर दिया गया। भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार मामले मे पवन कुमार और चंद्रवीर निवासी गांव डाडा जलालपुर की तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में खुर्शीद,शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, हनीफ के लड़के, रियाज, अकरम के लड़के, रहीस, इसरार,मुस्तकीम दूधिया और सुक्कड़ और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि शोभा यात्रा के बवाल में थाना पुलिस ने मो.मुस्तकीम,रहीस,तौकीर,लुकमान,तनवीर,सावेज,तस्कीर,खुर्शीद और महोतरीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

शोभा यात्रा पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

.

भारतीय हिंदूवाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने भगवानपुर क्षेत्र के जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव एवं आगजनी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहां कि हिंदूओं के धार्मिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले धर्मविरोधी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड एवं धर्मनगरी हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव की शोभायात्रा में धर्मविरोधी तत्वों द्वारा दुस्साहस पूर्ण तरीके से पथराव एवं आगजनी की घटना को अंजाम देकर उपद्रव फैलाने का कार्य किया गया है। यह अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में विवाद उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी कर उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी हिंदुओं के धार्मिक कार्य में बाधा डालने का दुस्साहस न कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक कार्यों में जो धर्मविरोधी ताकते विध्न डालने कि कुचेष्टा करेंगी उन्हें भारतीय हिंदूवाहिनी मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी।