आगामी कुछ दिनों तक यदि आप ऋषिकेश व देहरादून से रेल में सफर करने वाले हैं तो यह समाचार आपके लिए महत्वपूर्ण है। हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के मध्य पड़ने वाले रेल ब्रिज नंबर 28 पर 20 मई को गार्डर रखे जाने हैंवहीं 12 से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने ब्लाक लिया है। जिससे ऋषिकेश तथा देहरादून से संचालित होने वाली कुछ रेल गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद सुधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच 20 मई को प्रातः 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक ट्रैफिक तथा ओएचइ ब्लाक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गर्डर रखने का कार्य किया जाएगा।जबकि 12 मई से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआइ तथा एनआइ कार्य हेतु ब्लाक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से ऋषिकेश तथा देहरादून से संचालित होने वाली रेल गाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा।(काठगोदाम-देहरादून) व गाड़ी संख्या 12091 (देहरादून-काठगोदाम) तथा गाड़ी संख्या 04374 (देहरादून-सहारनपुर) व गाड़ी संख्या 04373 (सहारनपुर-देहरादून) 20 मई को निरस्त रहेगी। देहरादून से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 12017 (नई दिल्ली-देहरादून) तथा गाड़ी संख्या 12018 (देहरादून-नई दिल्ली) हरिद्वार से देहरादून के मध्य 20 मई को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी हरिद्वार तक ही जाएगी और हरिद्वार से ही संचालित होगी।वहीं ऋषिकेश से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 19031 (अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश) व गाड़ी संख्या 19032 (योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद) 20 मई को हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच निरस्त रहेगी। यह गाड़ी हरिद्वार तक ही पहुंचेगी और हरिद्वार से ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14229 (प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश) 17 व 19 मई को योगनगरी ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार तक ही जाएगी। यह गाड़ी योग नगरी ऋषिकेश से हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी।जबकि गाड़ी संख्या 14230 (योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम) 18 व 20 मई को योग नगरी ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार से प्रयागराज संगम के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी इन दो दिनों में योगनगरी ऋषिकेश व हरिद्वार के मध्य निरस्त रहेगी(GS)