उत्तरी हरिद्वार के भीमगोड़ा-खड़खड़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, अधिकारियों ने इस बार नाले भी खाली करवाए

Listen to this article

दो व्यापारियों के आपसी मनमुटाव का अधिकारियों को हुआ फायदा

आज नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में उत्तरी हरिद्वार के भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र मे अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा, वैसे तो व्यापारियों ने अपने अस्थाई अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिए लेकिन नाला खाली कराने की जिद पर अड़े अधिकारियों ने किसी व्यापारी को नहीं बख्शा और जबरन नाला खाली कराने के मंसूबों में कामयाब रहे। विदित हो कि इससे पूर्व हर वर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत व्यापारियों को नाले पर व्यवसाय करने की छूट मिली हुई थी। हरिद्वार में सबसे बड़े लगने वाले मेले कुंभ और अर्ध कुंभ मे भी व्यापारियों को नाले से नहीं हटाया जाता था। लगता है इस बार प्रशासन की दयादृष्टि का लाभ व्यापारी वर्ग नहीं उठा सका। भीमगोडा में दो व्यापारियों के आपसी मनमुटाव का अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों ने लाभ उठाते हुए उनके अस्थाई लकड़ी की अलमारियों को जेबीसी मशीन लगाकर गिरा दिया छोटी मोटी झड़प के बाद अधिकारी अपने अभियान में सफल रहे।