राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ता आयोग ने दिलाए रु 5 लाख से अधिक रकम

Listen to this article

10 मूल शिकायतें और चार वाद सहमति से निपटे

हरिद्वार। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग ने 14 वादों का निस्तारण कर 5 लाख 9 हजार 370 रुपये वादकारियों को दिलाए। अधिवक्ता हिमांशु सैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें मूल शिकायत 10 और चार वाद को पक्षकारों की आपसी सहमति से निस्तारित किया। शनिवार को रोशनाबाद स्थित उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष कंवर सैन, सदस्य अंजना चड्ढा और विपिन कुमार ने 10 मूल शिकायत व चार इजराय वादों का पक्षकारों की सुलह समझौते और सहमति से निस्तारण किया गया। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिवक्ता अतुल सिंघल, धर्मेश कुमार,अनुराग गुप्ता,विजय शर्मा, एसके भामा, नितिन कुमार गर्ग,हिमांशु सैन,जिगर श्रीवास्तव,सुधांशु सैन,प्रह्लाद सिंह,संजय यादव,विकास कुमार जैन,पंकज दत्त शर्मा, आदित्य शर्मा, अनिल वालिया का आभार जताया।