यात्रियों ने हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को बताया बेकार
हरिद्वार में उमड़े जनसैलाब को लेकर पुलिस ने किया ट्रैफिक प्लान लागू
हरिद्वार। चारधाम यात्रा को लेकर भले ही शासन प्रशासन की ओर से तैयारियां मुक्कमल होने का दावा किया जा रहा हो,लेकिन धरातल पर स्थिति अलग ही नजर आ रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल यातायात व्यवस्था का है,हाइवे से लेकर शहर के अंदरूनी मार्ग पर हर तरफ जाम लगा होने से यात्रियो के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। लगातार तीन दिन की राजकीय अवकाश के कारण चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते हरिद्वार में रविवार को यात्रियों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हाईवे के साथ ही शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी जाम लग गया। जाम के कारण जहां यात्रियों को मिनटों का सफर घंटों में तय करने को मजबूर होना पड़ा, वहीं शहर के लोगों को भी अघोषित लॉकडाउन को झेलना पड़ा। लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर होना पड़ा।
हरिद्वार में जाम लगने के कारण घंटों भर परेशान यात्री बोले हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को बताया सबसे बेकार है ,पुलिस के छूटे जाम खुलवाने में पसीने उत्तराखंड में यात्रासीजन शुरू होते ही हरिद्वार के ट्रैफिक व्यवस्था की किस तरह उसकी पोल आज पूरी तरह से खुल गई है आज धर्म नगरी हरिद्वार सब जगह जाम देखने को मिला बात चाय शहर की हो या फिर दिल्ली हरिद्वार नेशनल हाईवे कि हर जगह जाम से कहीं यात्री तो कहीं आमजन परेशान दिखा इतना ही नहीं जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने भी छूटते हुए नजर आए। हरिद्वार में चारधाम यात्रा के चलते तो काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच ही चुके हैं, वहीं वीकेंड पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से भी काफी यात्री हरिद्वार पहुंचे। इसके चलते हरिद्वार की सड़कों पर सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। सुबह साढ़े छह बजे से चंडीघाट चैक से आने वाली सर्विस रोड और रोड़ीबेलवाला चैकी से पंतद्वीप पार्किंग तक हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सिंहद्वार से आने वाले सर्विस रोड पर भी यही स्थिति बनी रही। जाम के चलते अधिकतम 10 मिनट के सफर को तय करने में यात्रियों को पौन घंटे से एक घंटे का समय लगा। चिलचिलाती गर्मी में जाम फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाल्मीकि चैक से बस अड्डे को आने वाले मार्ग पर भी जाम लगता रहा। बिरला घाट से भाटिया भवन को आने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। आपको बता दे कि कल बुध पूर्णिमा का स्नान है जिसको लेकर पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली से भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुच रहे है जिस कारण हरिद्वार की सारी पार्किंग फुल हो चुकी है श्रद्धालु का आना अभी भी जारी है बाहर से आ रहे यात्री जाम के कारण काफी प्रशांत देखने को मिल रहे हैं यात्रियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था का कोई भी प्लान हरिद्वार में लागू नहीं किया गया था, चाहे शहर के अंदर की बात हो या फिर हाईवे हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। हर की पौड़ी तक जाने में ही कम से कम 2 घंटे लग रहे हैं और इतनी गर्मी में इस जाम में फंसना मानो किसी कठिन तपस्या से कम नहीं है। वहीं जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों के भी इतनी गर्मी में पसीने छूटते हुए नजर आए अभी चार धाम यात्रा की शुरुआत हुई है और पहला वीकेंड पर स्नान पड़ा है ऐसे में पुलिस संभाल नहीं पा रही है तो आने वाले समय में चार धाम यात्रा और पीक सीजन पर जाएगी और जुलाई में कावड़ यात्रा भी होनी है अगर इतने यात्री कोई हरिद्वार पुलिस नहीं संभाल पा रही तो आने वाले समय में हरिद्वार में आने वालों की हालत क्या होगी? यह तो वक्त ही बताएगा। अभी अभी पता चला है कि कल स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है।