ठुकराया लोगों का अनुरोध , प्रशासन ने एक न सुनी
हरिद्वार। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की कारवाई जारी है। प्रशासन ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के कईं स्थानों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया। इस दौरान लोग प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दुकानों को नहीं तोड़े जाने का अनुरोध करते रहे। कुछ लोग जेसीबी के आगे लेटकर गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी। अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी लोगों की गुहार को अनसुना करते हुए अतिक्रमण को हटाते हुए आगे बढ़ती रही। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार और एसडीएम पूरण सिंह राणा के नेतृत्व में दुर्गा चैक से लेकर रेलवे स्टेशन, सेक्टर-2, भगत सिंह चैक आदि क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे और नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। गुरूवार को दोपहर बाद प्रशासन की टीम अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी। टीम ने जेसीबी के माध्यम से तीन घंटे तक अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान छोटे-बड़े कईं व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किए, लेकिन अधिकारियों के सामने किसी की नहीं चली। तीन घंटे में करीब 40 से 50 लोगों के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।