चेकिंग के दौरान प्राइवेट नंबर के वाहन से सवारी ले जाने वाले वाहनों को किया सीज
हरिद्वार। परिवहन विभाग की टीम द्वारा चैंकिग के दौरान एक टैम्पो चालक मुख्य मार्ग से काॅलोनी की ओर भागने का प्रयास किया,लेकिन टीम ने पकड़कर उसकी टैम्पो सीज कर दी। बताया जाता है कि परिवहन विभाग की टीम रविवार को ऋषिकुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक टेम्पो चालक को विभागीय अधिकारियों ने रोकना चाहा तो उसने ऋषिकुल कालोनी में टेम्पो को दौड़ा दिया। इस टेम्पो चालक की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। परिवहन विभाग की टीम ने टेम्पो को पकड़कर सीज कर दिया है। परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि प्राईवेट नंबर के वाहन से यात्री ले जाने वाले वाहन समेत 15 वाहनों पर कार्रवाई की है।