पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की जाए-अतुल जिंदल
चार्टर्ड एकाउंटेंट जीएसटी के विषयों को लेकर सभी का सहयोग करता है- प्रमोद कुमार जैन
हरिद्वार। एसोसिएशन आॅफ चार्टड एकाउंटेट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरूग्राम में दो चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के विरोध में पेंटागन माॅल के सामने विरोध प्रदर्शन कर सहायक जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान सीए प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अमानवीय व्यवहार किया गया। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। बिना सबूतों के अभाव में गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट जीएसटी के विषयों को लेकर भी हमेशा ही सभी का सहयोग करता है। जीएसटी में आ रही जटिलताओं को भी हल करने में अपना सहयोग प्रदान करता है। लेकिन वस्तु सेवा कर विभाग गुरूग्राम के द्वारा चार्टड एकाउंटेंट को अपने कार्यालय से गलत तरीके से उठाया गया। जिससे अन्य चार्टड एकाउंटेंट की भावनाएं भी आहत हुई हैं। नियमानुसार कानून का पालन किया जाना चाहिए। अतुल जिंदल ने कहा कि हरिद्वार,रूड़की,ऋषिकेश,कोटद्वार के सभी चार्टड एकाउंटेंट में रोष व्याप्त है। वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा चार्टड एकाउंटेंट के साथ बिना जांच किए एकतरफा कार्रवाई की गयी। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों के साथ भी इस तरह की घटना निंदनीय है। जीएसटी गुरूग्राम के द्वारा पूछताछ के दौरान अभद्रता किया जाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि चार्टड एकाउंटेंट हमेशा ही सहयोगात्मक रवैया अपनाते हैं। पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। सीए गिरीश मोहन व हरेंद्र गर्ग ने कहा कि गुरूग्राम की घटना की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए।चार्टड एकाउंटेंट की गिरफ्तारी के दौरान गलत तरीके से अमानवीय व्यवहार किया गया।पूछताछ के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि घटना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो प्रत्येक दिन चार्टड एकाउंटेंट अपना विरोध प्रकट करेंगे।रोष प्रकट करने वालों में गिरीश मोहन,सुमित अग्रवाल, अतुल जिंदल,विभोर शर्मा,पंकज गर्ग,सुधार शर्मा,कर्ण,अंकुर अग्रवाल,हिमानी,अमित गर्ग,रजत मित्तल,सुमित शर्मा आदि शामिल रहे।