अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी- विनय शंकर पांडे
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने,अवैध निर्माण को ध्वस्त करने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी सिलसिले में पिछले दो दिनो मे कुल सात निर्माणों,कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैाहान ने बताया कि श्रीमती प्रतिमा शर्मा,राधिका इन्कलेव,बहादराबाद द्वारा किये गए दुकान का निर्माण,अभिनव चैाहान,टोल प्लाजा के सामने बहादराबाद द्वारा किया गया बैंकट हॉल का निर्माण,श्यामपुर कांगडी कनखल में किया गया अनाधिकृत निर्माण,राजेश कुमार गुप्ता,गुरूकुल मार्ग जगजीतपुर द्वारा किये गए अनाधिकृत निर्माण, श्रीमती तनवी अहलुवालिया पत्नी तरूण अहलुवालिया,बृज विहार कालोनी, जगजीतपुर के चार मंजिला निर्माण के तृतीय तल का,श्रीमती सपना विष्णु विहार जमालपुर रोड जीयापोता हरिद्वार द्वारा किए गए अवैध रूप से विकसित कालोनी, राम प्रकाश गोयल, विकास कालोनी के पीछे मातृ सदन रोड कनखल हरिद्वार द्वारा किए गए अनाधिकृत निर्माणों,कॉलोनियों को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी,अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार, अवर अभियंता आकाश जगुडी व स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गयी। एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग,अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।