सावधान! अगर गंदगी फैलाई तो होगा 5हजार जुर्माना
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर शुक्रवार को मेयर और नगर आयुक्त ने पार्षद, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन,धर्मशाला और रेंस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बाजार से उठने वाले कूड़ा उठाने को लेकर आ रही शिकायत और समस्या पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक में तय किया गया कि दिन में तीन बार कूड़ा उठाने का समय तय किया गया है। इसके बाद भी यदि कोई संस्थान गंदगी करता पाया जाता है तो उस पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। सोमवती स्नान को लेकर शुक्रवार को मेयर अनिता शर्मा और नगर आयुक्त ने पार्षद, होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें सफाई व्यवस्था में आने वाली समस्या को चर्चाकर दूर किया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि बैठक में बाजार क्षेत्र से उठने वाले कूड़े का समय सुबह नौ बजे से पहले, दोपहर में तीन से चार जबकि रात को ग्यारह बजे बाद कूड़ा उठाने का समय बैठक में तय किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि अभी तक निजी कंपनी बाजार से यूजर चार्ज ले रही है। उन्होंने बताया कि जिसकी बहुत शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते नगर आयुक्त ने फैसला लिया है कि अब यूजर चार्ज नगर निगम ही वसूलेगी। जिसकी प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एमएल शाह,अधिशासी अभियंता रचना पायल,जेई नरेश सिंह,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,शहर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन शर्मा,कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल ब्रसवासी,पार्षद राजेश शर्मा,पार्षद अनिरुद्ध गुप्ता,पार्षद सुनील अग्रवाल,पार्षद अनुज सिंह,पार्षद विनीत जौली,नामित पार्षद किशन बजाज,पूर्व पार्षद अमन गर्ग आदि मौजूद रहे। वही दूसरी ओर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी और अपर रोड बाजार पर गंदगी करने वालों की खिलाफ अभियान चलाया। गंदगी करने पर 12 दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। इस दौरान 12 दुकानदारों से छह हजार का जुर्माना भी वसूला गया। शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी के निकट बाजार और अपर रोड बाजार में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि इस दौरान 12 दुकानदारों पर गंदगी फैलाने पर चालान की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी 12 दुकानदारों के चालान कर उनसे छह हजार का जुर्माना वसूला गया।