पुलिस चौकी खड़खड़ी को मिली सफलता, चोरी की बाईक के साथ एक आरोपी गिरफ्रतार

Listen to this article

हरिद्वार। नगर कोतवाली अंतर्गत खड़खड़ी पुलिस चैाकी टीम ने चोरी की बाईक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के पानीपत से हरिद्वार घूमने आए सुनील ने सूखी नदी खड़खड़ी क्षेत्र से उसकी बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सर्वानन्द घाट के समीप खाली प्लाॅट से ज्ञानेंद्र मलिक उर्फ ज्ञानी निवासी गंगा सूरजपुर कालोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून को चोरी की गयी बाईक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में ज्ञानेंद्र मलिक ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी की थी और पकड़े जाने के डर से बाईक की नंबर प्लेट फेंक दी थी। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई विजेंद्र सिंह कुमांई, कांस्टेबल राहुल धनिक, सुमन डोभाल, जयदेव सिंह शामिल रहे।