मृतक के बेटे ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हाईवे पर कार के दरवाजा की चपेट में आने से दोपहिया सवार की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनसार अरूण राणा निवासी हरिपुर कलां रायवाला ने मुकदमा दर्ज कराया कि दो जून को उसके पिता खेम सिंह सिड़कुल की औद्योगिक इकाई से डयूटी समाप्त कर वापस आ रहे थे। सर्वानंद घाट से आगे पहुंचते ही सड़क पर खड़ी कार के चालक ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। परिणाम स्वरूप उसके पिता दरवाजे से टकराकर नीचे गिर गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार इस संबंध में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।