5000 फलदार-छायादार वृक्ष लगाने का दावा
विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत संस्था ने सप्तऋषि से लेकर ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल तक गंगा किनारे आम, लीची, बरगद, पीपल, शमी, नीम, गुड़हल, डेक, वट आदि के हजारों फलदार एवं छायादार पौधे रोपे ।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पं. सुमित तिवारी ने बताया कि आज संस्था द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में पूरे देश मे संस्था के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर, विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने हेतु इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। तथा संस्था का हर सदस्य व पदाधिकारी जिस जगह है वहाँ रहकर वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु कार्य कर रहा है। ताकि पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग के कहर से बचाया जा सके।
श्री तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को इस महान कार्य से जुड़कर जन जागरूकता का संदेश देना चाहिए। जिससे पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया जा सके। क्योंकि जब वृक्ष बचेंगे तभी हमारा जीवन बचेगा। “वृक्ष नही, तो हम नही”
जिसमें हरिद्वार में 5 टीमें तैयार की गई जिन्होंने सप्तऋषि से लेकर जटवाड़ा पुल तक वृक्षारोपण अभियान चलाया। सप्तऋषि भूपतवाला में संस्था के संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार ठेकेदार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जहाँ 1000 पौधे रोपे गए।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी नवनीत तिवारी व तरुण शर्मा के नेतृत्व में भीमगोडा, हर की पौड़ी, व रोड़ी वेलवाला में वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
संस्था के पदाधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र सैनी व कालू वर्मा के संयोजन में लालताराव पुल से लेकर ऋषिकुल तक 1000 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी विभाष मिश्रा जी के नेतृत्व में ऋषिकुल से लेकर सिंहद्वार तक वृक्षारोपण किया गया।
संस्था के प्रमुख पदाधिकारी अंशुल श्रीकुंज व अशरफ अब्बासी के संयोजन में सिंह द्वार से लेकर ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल तक 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में शिवम, पीयूष, सुनील, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, जयपाल, बिलाल अब्बासी, मिर्जा नौशाद बेग, फुरकान, आलीशान, तस्लीम, जावेद अब्बासी, सागर राणा, देव राणा, आशीष कुमार, अरुण शर्मा, मुन्ना, विक्की राजू आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।