छात्रों को जागरूक कर, भ्रांति दूर की जाएगी
हरिद्वार। अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों मे जारी बवाल को देखते हुए डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया और माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो ऐसे लोग वह फौज ही नहीं किसी भी सरकारी नौकरी करने लायक नहीं बचेंगे। यह बात उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। केंद्र सरकार की अग्निपखथ योजना को देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बवाल शुरू हो गया है। आक्रोश हरिद्वार के युवाओं में न फैले इसको लेकर शुक्रवार शाम एसएसपी हरिद्वार ने जिले के तमाम कोचिंग सेंटर के संचालकों को सीसीआर में बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही छात्रों के दिमाग में चल रही विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। बैठक में संचालकों से अपील की गई कि वे अपने-अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को विरोध प्रदर्शन से दूर रखने के लिए प्रेरित करें। डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर जो समाज में और विशेष रूप से छात्रों में भ्रांति व्याप्त है उसको दूर करने के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों की बैठक ली थी। हिदायत दी गई कि धरना प्रदर्शन या कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कानून के अनुरूप न हों। वही कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालकों ने भी भरोसा दिलाया कि छात्रों को इस बारे में जागरूक करते हुए उनकी भ्रांति दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिले में स्थापित तमाम विश्वविद्यालयों के छात्रों को भी जागरूक किया जा रहा है। बैठक में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत जिला पुलिस के अधिकारी और कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक मौजूद रहे।