यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद,आँटो व ई-रिक्शा के लिए नये सिरे से रूट निर्धारित
हरिद्वार। शहर मे यातायात व्यवस्था को और चुस्त करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से ई-रिक्शाचालको,आॅटो रिक्शा के लिए नये सिरे से रूट निर्धारित करते हुए जाम की स्थिति को काबू करने की ओर कदम बढ़ा दिये है। इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक यातायात हिमांशु वर्मा व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार शहर क्षेत्रान्तर्गत बढ़ते हुए यातायात के दबाव को कम करने व सुगम, सुचारू व निर्वाध यातायात संचालन हेतु ऑटो,विकम ई-रिक्शा संचालको के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित गयी थी जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,निरीक्षक यातायात भी उपस्थित रहे। उक्त गोष्ठी में सुगम, सुचारू व निर्वाध यातायात संचालन हेतु निम्न सुझाव दिये गये जिसमें सभी लोगों के आपस में विचार विमर्श के बाद उक्त यातायात प्लान जनहित व्यवस्थित करते हुए 29जून से हरिद्वार शहर में लागू किया जाएगा ऋषिकेश से आने वाले ऋषिकेश सेन्टर के सभी विकमों को जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर चमगादड़ टापू में पाक किया जायेगा। भीमगौड़ा ऑटो स्टैण्ड को भीमगोड़ा से हटाकर चमगादड़ टापू में शिफ्ट किया जायेगा व वहीं से इनका संचालन किया जायेगा। भीमगोड़ा से खड़खड़ी से सूखी नदी से दूधाधारी तक ऑटो विक्रम ई-रिक्शा का संचालन वन वे में किया जायेगा तथा दूधाधारी से भीमगौड़ा की तरफ आने वाले ऑटो विक्रम ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। शिवमूर्ति तिराहा से हरकी पौड़ी तथा भीमगौड़ा से हरकी पौड़ी तक ऑटो विक्रम ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।ब्रह्मपुरी तिराहा से बाल्मिकी चैक तथा चण्डीचैक से बाल्मिकी चैक व शिवमूर्ति चैक तक ऑटो विक्रम ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।