बच्चों के साथ परिवार लिफ्रट मे फॅसा,पुलिस ने शीशे तोड़कर निकाला बाहर

Listen to this article

शिकायत मिलती है तो रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के एक नवनिर्मित साउथ इंडियन रेस्टोरेंट की लिफ्ट अचानक खराब होने से एक परिवार पौन घंटा फंसा रहा। रेस्टोरेंट प्रबंधन के मदद के लिए आगे न आने पर सूचना पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने लिफ्ट के शीशे तोड़कर परिवार को जैसे-तैसे बाहर निकाला। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में फिलहाल पुलिस से शिकायत नहीं की है। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की रामनगर कालोनी निवासी गगनदीप अरोड़ा की हरकी पैड़ी क्षेत्र में दुकान है। शुक्रवार देर रात वे अपने परिवार के साथ आर्यनगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। परिवार जब ऊपरी मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर नीचे उतर रहा था तब अचानक लिफ्ट बंद हो गई। चूंकि लिफ्ट शीशे की थी तो रेस्टोरेंट प्रबंधन को पूरा परिवार लिफ्ट में फंसा हुआ दिखाई दे रहा था। कारोबारी, उनकी पत्नी और दो बच्चियां बिलख रही थी लेकिन रेस्टोरेंट प्रबंधन उनके बचाव में आगे नहीं आया। इसी दौरान कारोबारी ने अपने परिजन को मोबाइल से सूचना दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस चंद मिनटों में पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए लिफ्ट के शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद परिवार को बाहर निकाला गया। लिफ्ट से बाहर निकलने पर परिवार की जान में जान आई। इधर, रेस्टोरेंट प्रबंधन को परिवार ने खरी-खरी सुनाई लेकिन उनसे कोई जवाब देते न बना। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अगर शिकायत मिलती है तो रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला बेहद संवेदनशील है।