ताजा खबर: कॉवड़ मेले मे डूयटी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

Listen to this article

कांवड़ मेले में स्वास्थ्य कर्मियों ने बेहतर ड्यूटी निभाई

हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते गुरुवार की रात को एक बैंक्वेटहॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कांवड़ मेले में तैनात चिकित्सक, फार्मेसिस्ट,वार्ड बॉय, सुपरवाइजरों समेत कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह ने कहा कि कांवड़ मेले में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बेहतर जिम्मेदारी निभाई है। कांवड़ स्वास्थ्य नोडल अधिकारी एवं मेला और महिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि कांवड़ मेले को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपसी सामंजस्य बनाकर बेहतर तरीके से सकुशल संपन्न कराया है। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एचडी शक्या, जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी, रुड़की हॉस्पिटल सीएमएस डॉ.संजय कंसल,लक्सर एमएस डॉ.अनिल वर्मा,प्रमुख रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष दत्त, डीटीओ डॉ.आरके सिंह,वरिष्ठ शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम,जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ.निशात अंजूम, डॉ.वैभव कोहली, कांवड मेला सहायक नोडल अधिकारी डॉ.तरुण मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता, सुभाष चौहान, अनीता शर्मा, हरिशंकर, महिपाल चौहान, बिरम भारती आदि मौजूद रहे।