17 वर्षो से लगातार सावन ज्योत यात्रा का आयोजन
हरिद्वार। इमलीवाला हनुमान सावन सेवा समिति ग्राम बेरी जिला झज्जर हरियाणा द्वारा धूमधाम से सावन ज्योत यात्रा का आयोजन किया गया। खड़खड़ी स्थित श्री गुप्तानंद वेदांत आश्रम से हरकी पैड़ी तक निकाली गयी बैंडबाजों व सुन्दर झांकियों से सुसज्जित सावन ज्योत यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। ज्योत यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। ज्योत यात्रा का मुख्य आकर्षण हनुमान का स्वरूप धारण किए दो भक्त रहे। यात्रा के हरकी पैड़ी पहुंचने पर श्रद्धालु भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर ज्योत गंगा को समर्पित की।मुख्य आयोजक विक्की बेरीवाल तथा अमित गर्ग ने बताया कि ग्राम बेरी इमलीवाला हनुमान सावन सेवा समिति द्वारा पिछले 17 वर्षो से लगातार सावन ज्योत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के चलते दो वर्ष बाद निकाली गयी सावन ज्योत यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ज्योत यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा में हनुमान जी का स्वरूप धारण करने वाले दोनों भक्त 40 दिनों तक निराहार रहकर कठिन साधना करते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को अपनी संस्कृति व परंपरांओं से जुड़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की कई विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।