श्री वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के नेतृत्व में “हर घर तिरंगा घर ,घर-घर तिरंगा ” के तहत भारत माता पुरम से राठी चौक भूपतवाला तक एक जागरूक रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी ने कहा की हर घर तिरंगा कार्यक्रम भाजपा का नहीं है, भारत सरकार का है जिसमें लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। तथा प्रत्येक भारत के नागरिक को अपने घर तिरंगा लगाना चाहिए । तरुण नैयर ने कहा की आदरणीय मोदी जी ने प्रथम बार 75 वर्षों में तिरंगे को आम जनता के लिए सम्मानित किया है। सुन्दर शर्मा एवं मुकेश पुरी ने कहा की तिरंगा हमारा सम्मान है और अपने सम्मान को कभी खंडित नहीं होने देंगे ।
विदित शर्मा एवं अंकुश भाटिया ने कहा की हरिद्वार मंडल में भारी संख्या में लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है। इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा जिला महामंत्री विदित शर्मा , मीडिया प्रभारी विकल राठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मखिजा , महिला मोर्चा महामंत्री अंजू माकन , युवा नेता दीपांशु विद्यार्थी ,देवेश ममगई ,भाजपा नेता आकाश भाटी , युवा मोर्चा महामंत्री अंकुश भाटिया आदि ने रैली मे प्रतिभाग किया।