बरेली से स्मैक लाकर बेचता था हरिद्वार में
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी चौकी पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की बाजार भाव में कीमत सवा लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई की अगुवाई में पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर मोतीचूर रेलवे स्टेशन तिराहा के पास छापा मारा, जहां मोटरसाइकिल सवार एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 7.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सतीश वर्मा निवासी पंतद्वीप पार्किंग रोडीबेलवाला बताया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बरेली यूपी का रहने वाला है और स्मैक भी बरेली से ही लाया था। आरोपी ने नेटवर्क के संबंध में जानकारी दी है, जिसे खंगाला जा रहा है। बरामद स्मैक यहां बेची जानी थी। स्मैक की कीमत करीब सवा लाख बताई जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।