हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चारों ओर गणपति महोत्सव की धूम है। अनेक स्थानों पर पर विशाल पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना का कार्यक्रम चल रहा है। पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहे है। इस कड़ी में जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित प्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मां भवानी कमेटी की ओर से धूमधाम से गणपति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की गई और प्रतिदिन भगवान का विधि-विधान से पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रविवार को शोभायात्रा के साथ गणपति की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक रवि धीमान व पवन धीमान ने कहा कि भगवान गणेश समस्त विघ्नों को हरनेे वाले हैं। ऐसे में लोक कल्याण की भावना से भवानी कमेटी की ओर से भगवान गणेश की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु पूजा में शामिल होकर सहयोग कर रहे हैं। सुनील सैनी व अंकित कटारिया ने कहा कि रविवार को धूमधाम से शोभायात्रा निकालते हुए भगवान गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर रवि धीमान,पवन धीमान,सुनील सैनी,प्रिंस,दीपक,वंश,अंकित कटारिया,सचिन,पंकज रावत,अंकित धीमान,कृष्णलाल प्रजापति, मुकुल,रोहित, साहिल कुमार,रामसिंह,नीरज,अमित,भीम प्रजापति आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
2022-09-01