जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी

Listen to this article

कुछ लोग गंगा में नियमों का उल्लंघन करते हुये प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश कि किसी भी नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन की अनुमति नहीं होगी तथा अगर कहीं पर इसका उल्लंघन होता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, के क्रम में कतिपय समाचार पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि कुछ लोग गंगा में नियमों का उल्लंघन करते हुये प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तुरन्त एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा को गंगा में, नियमों का उल्लंघन करते हुये, प्रतिमा विसर्जित करने वालों के विरूद्ध, प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये, जिस पर एसडीएम ने सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
……………..