प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Listen to this article

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया शिविर का उद्घाटन

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज रक्तदान अमृत महोत्सव शुरू हुआ। इसके तहत हरिद्वार में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मदन कौशिक के द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर यह राष्ट्रभर में उनके द्वारा जीवन बचाने के लिए किया गया वह कार्य है जिससे एक व्यक्ति रक्तदान कर एक नहीं बल्कि चार लोगांे का जीवन बचा सकता है। अगर स्वैच्छित रूप से लोग रक्तदान के लिए आगे आऐं तो ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होगी और यही प्रधानमंत्री का लोगों को जागरूक करने का उद्देश्य है। मदन कौशिक ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तकोष में रक्त की उपलब्धता बढ़ेगी और समाज गरीब, वंचित लोगों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए युवा मोर्चा बधाई का पात्र है। ब्लड बैंक वालंटियर अनिल अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान करने से नया खून व नये सैल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करते हैं व नई उर्जा का संचार करते है। इस दौरान रक्तदान करने वाले राजीव शर्मा चेयरमैन नगर पालिका शिवालिक नगर अपनी टीम के साथ पहुंचे व उनके कई कार्यकर्ताओं व नगर पालिका के कर्मचारियों ने रक्तदान किया। उन्होने ब्लड वालेन्टियर टीम से ऋषि सचदेवा विक्रम गुलाटी, मयंक छाबडा, विषाल अनेजा, शेखर सतिजा, आदि को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का निर्णय लिया है। शिविर में 115 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी,प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अन्नू कक्कड़, मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,मयंक गुप्ता, विरेन्द्र तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा.विशाल गर्ग,मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता,विक्रम भुल्लर,दीपांशु विद्याथी,तरुण चौहान,तरुण नैयर,दिनेश पांडे,गौरव भारद्वाज, रूपेश बंसल,विक्की शर्मा,शिवम ठाकुर,अंकुश भाटिया,अनिल पहलवान,शुभम भाटी,ओम मलिक,विकल राठी,पार्षद सुनीता शर्मा,जिला प्रभारी हिमांशु चमोली,गौरव रौतेला ,शिखर पालीवाल,चंद्रकांत पांडे, विकास गुप्ता, सनी गिरी आदि शामिल रहे।
स्काउट गाइड का राष्ट्रीय योग शिविर का शुभारम्भ
हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राष्ट्रीय योग शिविर का शनिवार को स्काउट ध्वज फहराकर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, यूपी सहित 20 राज्यों के करीब 200 प्रतिभागी उपस्थित रहे। पांच दिवसीय इस शिविर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलदाऊ देवांगन ने स्काउट गाइड के सेवा भावना एवं कर्तव्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मनोयोगपूर्वक शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख महेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड दिल्ली के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को स्काउट गाइड एवं योग पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण योग के उच्च प्रशिक्षित अधिकारी सहित अनेक योगाचार्यों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जायेगी। शांतिकुंज जनपद के जिला संगठन आयुक्त मंगल गढ़वाल,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गायत्री साहू, महेश मुच्छाल,वंदना तिवारी,सुमन वाला,हरीश उनियाल,विवेक सुबुद्धि,सूर्यनाथ यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।