आम आदमी का भविष्य आम आदमी पार्टी में सुरक्षित: प्रशांत राय

Listen to this article

प्रशांत राय ने की नये अध्यक्षों की घोषणा

गुलाब यादव बने जिला अध्यक्ष हरिद्वार, अमरेश झा नगर अध्यक्ष

ऋषिकेश, काशीपुर और बाजपूर के अध्यक्षों की हुई घोषणा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रशांत राय ने मंगलवार को पार्टी का विस्तार करते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और बाजपुर के अध्यक्षों की घोषणा की ।
प्रेस को जारी बयान में प्रशांत राय ने गुलाब यादव को हरिद्वार का जिला अध्यक्ष, अमरेश झा नगर अध्यक्ष बनाया। इसके साथ ही उन्होंने अमित कुमार, ऋषिकेश, धनंजय कुमार काशीपुर, मनोज कुमार को बाजपुर का अध्यक्ष बनाया है। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा सभी लोगों से प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों को घर घर पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके साथ पार्टी में कर्मठ और जिम्मेदार लोगों को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी बड़ी ताकत के तौर पर उभरकर सामने आयेगी। प्रशांत राय ने कहा कि जनता जान चुकी है और आम आदमी का भविष्य आम आदमी पार्टी में ही सुरक्षित है।