ताजा खबर: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने देसी और अंग्रेजी शराब के थोक और फुटकर विक्रेताओं के लिए क्या कहा ?

Listen to this article

गांधी जयंती पर, कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से देशी व अंग्रेजी शराब और मादक द्रव्यों की दुकानें बंद रहेंगी-जिलाधिकारी

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि गाँधी जयन्ती के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से दिनांक 02.10.2022 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी व विदेशी मदिरा के फुटकर अनुज्ञापन, एफ0एल0 6/7 बार अनुज्ञापन, सी०एल०- 2, एफ0एल०-2, बॉण्ड, बॉटलिंग प्लॉट, एफ0एल0 9/9ए, एफ0एल0 16, एफ0एल0 17, (विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन), भांग के अनुज्ञापन, समस्त एफ0एल0 5 डीएस० व एम० (डिपार्टमेंटल स्टोर व माल की फुटकर मदिरा की दुकानें) पूर्णयता बन्द रहेगें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बन्दी अवधि का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा।
——————