बड़ी खबर: बार्षिक मरम्मत के लिए 19 दिनों के लिए गंगनहर बंद

Listen to this article

उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग ने गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद

हरिद्वार। अगले 19दिनों तक हर की पैड़ी पर श्रद्वालुओं को गंगा स्नान के लिए पर्याप्त मात्रा मे जल की उपलब्धता नही होगी। बार्षिक मरम्मत के लिए बार्षिक नहर बंदी की प्रक्रिया शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश सरकार से आदेश मिलने के बाद ऊपरी खंड गंगनहर को मरम्मत और सफाई कार्यों के लिए बंद कर दिया गया। 19 दिनों तक नहर में रंगरोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, सिंचाई के लिए बने नालों की मरम्मत आदि कार्य किये जायेंगे। उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग ने गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद किया है। इस दौरान हरकी पैड़ी पर पर्याप्त मात्रा में श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल उपलब्ध रहेगा। बुधवार को यूपी सिंचाई विभाग के जेई संदीप जैन के अनुसार वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर को बंद किया गया है। इसके लिए उच्च स्तर से पत्र प्राप्त हुआ है। 19 दिन के लिए गंग नहर बंद की गई है। इस अवधि में नहर में मरम्मत आदि के कार्य पूरे किए जाएंगे। पांच और छह अक्टूबर की मध्य रात्रि से नहर बंद की गई है। 23 और 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि को गंग नहर में दोबारा जल छोड़ा जाएगा।