राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का पीएम मोदी ने किया एलान
नई दिल्ली । गुजरात के मोरबी में नदी के केबल पुल टूटने की दुखद खबर आई है। पता चला है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त लगभग 400 लोग पुल पर मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दर्जनों घायल हैं। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा। पीएम मोदी ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि वे इस घटना पर नजर रख रहे हैं।