चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में आटिया पाटिया के राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप 2022 के लिए हरिद्वार से राष्ट्रीय कोच के नेतृत्व में बालक और बालिकाओं की दो अलग-अलग टीमें रवाना हुई इन दोनों टीमों में 14 बालिकाएं और 14 बालक खिलाड़ी शामिल है
हरिद्वार रेलवे स्टेशन रेलवे पुलिस बल ने बालिका वर्ग की टीम को रवाना किया इस अवसर पर रेलवे पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन जोशी और एस सी जोगेंद्र उपस्थित थे दोनों ने विभाग की ओर से बालिका वर्ग की टीम को शुभकामनाएं दी और बुके भेंट कर रवाना किया इस अवसर पर आटिया पाटिया जिला सचिव आरती सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर आटिया पाटिया के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने टीम को शुभकामनाएं दी आरती सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया खेलो अभियान के तहत भारत के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी के तहत उत्तराखंड में आटिया पाटिया की टीमें गठित की गई है कोच के रूप में टीम में शिवांश मालकोटी शामिल है
आटिया पाटिया की बालिका वर्ग सब जूनियर टीम में इशिता वर्षा दुर्गा आरती वंशिका टीना रिया अनुराधा शालू शीतल नाइस पलक शर्मा वंदना दीपाली शामिल है जबकि बालक वर्ग की टीम में लवी सैनी, रवि, लकी ,ओंकार , देबू , शिवम, विनय ,नितिन सिंह, महेंद्र सिंह, हितेश, धीरेंद्र सैनी ,अंकित शामिल है
2022-12-17