हरिद्वार (कमल मिश्रा) चिन्मय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्तिक सैनी ने बाजी मारी। कार्तिक सैनी को 17 वोट जबकि खुशी सैनी को 12 वोट पड़े। उपाध्यक्ष पद पर अंशिका भारद्वाज को 19 वोट तथा खुशबु को 10 वोट पड़े। सचिव पद पर अंकित कुमार को 16 और चारू को 13 वोट मिले। सह सचिव पद पर अंकिता पाठक को 17 और मोनिषा पाल को 12 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर प्रीतम कुमार सिंह को 17, आयुषी धीमान को 12 वोट मिले। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि गुरदीप सिंह को 12 जबकि विजय प्रत्याशी निति देवरानी को 17 वोट पड़े। कार्यकारिणी में महिमा, अनुप्रिया चौधरी, अमर कश्यप, आयुषी राजपूत,शालू रानी,पूजा यादव निर्वाचित घोषित किये गये। निम्न कार्यकारिणी निर्वाचित घोषित की गई। निर्वाचन के पश्चात कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा0 आलोक अग्रवाल ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्रों से अपील की जीवन में आगे बढ़ने के लिये अनुशासन बनाये रखें। कॉलेज में पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद,सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। चिन्मय शैक्षिक समिति के चैयरमैन कर्नल राकेश सचदेवा ने निर्वाचित पदाधिकारियों तथा विपक्षी प्रत्याशियों को बधाई दी। उन्होंने छात्र संघ में कार्य करने वाली टीमों को भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 पी के शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे कहा कि सभी छात्र छात्रा कॉलेज को आगे बढाने में सहयोग करेंगे और आपस में कोई मतभेद की भावना न रखे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की वे सभी अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे। उन्होंने महाविद्यालय प्रबन्ध समिति, प्राचार्य, कॉलेज स्टाफ, प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य, समस्त पुलिस बल और मीडियाकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये मुख्य रूप से चीफ प्रोक्टर डा0मनीषा,डा0वैष्णो दास शर्मा,राकेश कुमार चतुर्वेदी,डा0ओमकान्त,डा0 मधु शर्मा,सुरभि गुप्ता ,हिमांशु सिंह,राकेश लण्डोरा,कमल मिश्रा,सुशील कुमार, राजवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।
2022-12-24