शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन, हार-जीत ?
हरिद्वार: नववर्ष आगमन के स्वागत में रानीपुर भेल स्थित डी.पी.एस. कॉलेज में शनिवार को डी.एम. ईलेवन वर्सेज टीम नगर पालिका शिवालिक नगर के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा आदि ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया l
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने कहा कि खेलों से स्वस्थ मनोरंजन होने के साथ ही जीवन में एक नये उत्साह का संचार भी होता हैl उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय- समय पर होते रहने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मेमोरियल ट्राफी भी प्रदान की l
डी.एम. ईलेवन.टीम में जिलाधिकारी, एस.एस.पी. , मुख्य विकास अधिकारी सहित ए.डी.एम श्री पी.एल. शाह,सचिव एच.आर.डी.ए श्री उत्तम सिंह चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एस.डी एम श्री पूरन सिंह राणा, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस.डी.एम भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एस.पी.सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सी.ओ. सिटी श्री मनोज ठाकुर आदि शामिल थे।
टीम नगर पालिका शिवालिक नगर में नगर पालिका अध्यक्ष सहित डी.पी.एस. प्रिंसपल श्री अनुपम जग्गा, श्री परविंद्र, श्री कमल चमोली, श्री रविशंकर, श्री राजेश भल्ला, श्री पंकज चौहान, श्री समीर गुप्ता, श्री धमेन्द्र विश्नोई, श्री कैलाश भंडारी, श्री अशोक शर्मा, श्री वेदांत चौहान आदि शामिल थे ।
एम्पायर की भूमिका श्री राजीव शर्मा एवं अभिषेक ने तथा कंमेंट्रेटर की भूमिका रेडक्रास सचिव ने रोचक क्रिकेट की कमेंट्री प्रस्तुत करके निभाई ।