क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

निजी स्कूल स्वामी के कार्यालय से लूट के मामले में पूर्व चालक गिरफ्रतार

चार लाख बासठ हजार की नकदी, बाइक व फोन बरामद

हरिद्वार। जुर्स कंट्री स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्कूल स्वामी के पूर्व ड्राईवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख बासठ हजार की नकदी, चोरी के पैसों से खरीदी गयी होण्डा साईन मोटरसाईकिल व रेडमी का 5जी मोबाईल फोन बरामद किया है। जबकि एक लाख रूपए एक आरोपी के खाते में जमा हैं। ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती 28-29 दिसंबर की रात्रि जुर्स कंट्री स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के ऑफिस की अलमारी से नकदी चोरी करने के संबंध में स्कूल संचालक की और मुकद्मा दर्ज कराया गया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने स्कूल मालिक यूसी जैन के पूर्व डाईवर आनंद सिंह पुत्र खीम सिंह पता ग्राम मटयानी थाना पंचेश्वरजिला चम्पावत व मनोज चंद पुत्र त्रिलोक चंद निवासी ग्राम चमदेवल थाना लोहाघाट जिला चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तंगहाली दूर करने और उधारी से मुक्ति के लिए उन्होंने चोरी की योजना बनायी थी। आनंद सिंह पांच महीने पहले तक यूसी जैन के ड्राईवर की नौकरी कर चुका था। नौकरी छोड़ने के बाद वह दिल्ली में टैक्सी चलाने लगा था। काफी लोगों का कर्ज होने के चलते उसने अपने साथी मनोज चंद के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी करने के बाद दोनों तीन लाख रूपए साथ ले गए और बाकी रूपए उन्होंने नहर पटरी के किनारे जमीन में गाड़ दिए। दिल्ली पहुंचकर मनोज ने ढाई लाख रूपए अपने पास रखे ओर पचास हजार रूपए आनंद को दे दिए। बंटवारे में हाथ लगे पैसों से मनोज ने होण्डासाईन मोटर साईकिल तथा रेडमी 5 मोबाईल फोन खरीदा तथा एक लाख रूपए अपने बैंक खाते में जमा कर दिए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी,एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी एसआई सुनील रमोला, हेड कांस्टेबल अनूप व अनिल भट्ट, कांस्टेबल हसलवीर, नितुल यादव, नरेंद्र राणा, विरेंद्र चौहान, वीर सिंह, गणेश तोमर, अशोक, विक्रम तोमर, सुखदेव, विरेंद्र, सीआईयू कांस्टेबल पदम व नरेंद्र शामिल रहे।

तमंचा कारतूस लेकर घूम रहा व्यक्ति दबोचा

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बुद्धन कुमार पुत्र महेश राम निवासी सिरसी सीगोरी पटना बिहार हाल निवासी जमालपुर खुर्द के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अरविंद रतूड़ी व कास्टेबल रवि चौहान शामिल रहे।

एक सट्टेबाज को सट्टा सामग्री ओर नकदी सहित किया गिरफ्तार

हरिद्वार: नगर कोतवली पुलिस ने छापामारी कर एक सट्टेबाज को सट्टा सामग्री ओर नकदी सहित गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजी की सूचना पर खड़खड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार ने पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी करते हुए जसवीर सिंह पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी कुंजगली खडखडी हरिद्वार को सट्टा सामग्री और 5230 रूपए की नकदी के साथ दबोचा लिय। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार के साथ हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह व जितेंद्र शाह तथा कांस्टेबल सुमन डोभाल शामिल रहे।

सिडकुल स्थित फैक्ट्री में डकैती मामले में थानाध्यक्ष व नाइट आफिसर लाइन हाजिर

हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एलुमिनियम पार्ट्स बनाने वाली बंद पड़ी फैक्ट्री में घुसे हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फैक्ट्री में मौजूद 4 सिक्योरिटी गार्ड की बुरी तरह पिटाई करने के बाद उन्हें तमंचे के दम पर आतंकित कर गार्ड रूम में बंधक बनाकर लाखों का एल्यूमिनियम लूट ले गए। हलांकि सुबह सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने लूटा गया सामान बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार ले लिया जबकि अन्य की धरपकड़ जारी है। तीनों गिरफ्तार आरोपी कबाड़ी बताया जा रहा है। उधर इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने डकैती की वारदात को चोरी कर आज देने पर प्रभारी निरीक्षक सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल एवं रात्रि अधिकारी बार सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है। पिटाई में बुरी तरह से घायल एक सिक्योरिटी गार्ड का इलाज मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। घटना सिडकुल बहादराबाद चौक के निकट ऑटोमेटिव एंड इंडस्ट्रियल रेडिएटर कंपनी की है वर्ष 2018 से बंद इस फैक्ट्री को कुछ भी किसी दूसरी कंपनी ने खरीदा है। सिडकुल स्थित एल्यूमिनयम फैक्ट्री में डकैती का मामला सामने आया है। मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल सहित नाइट अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। बीती रात्रि थाना सिडकुल अंतर्गत एक एल्यूमिनयम फैक्ट्री जिसे पहले लेलोड के नाम से जाना जाता था 8-10 बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार हो गए थे। घटना का पता चलने पर एसएसपी अजय सिंह ने अपने स्तर से जानकारी करने के बाद थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल व रात्रि अधिकारी एसआई बारू सिंह चौहान को घटना छिपाने एवं अपराध को कम करके बताने पर तत्काल प्रभाव से लाइ्रन हाजिर कर दिया है।

दो निरीक्षक सहित नौ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में हुई फैक्ट्री में लूट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिडकुल थाना प्रभारी सहित दो को लाईन हाजिर कर दिया। सिडकुल थाना का जिम्मा कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार को दी गई है। जबकि सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल को पुलिस लाईन भेजा गया गया है। इसके अलावा सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट को कोतवाली रानीपुर का प्रभार दिया गया है। सिडकुल थाना में तैनात बारू सिंह चौहान को भी पुलिस लाईन भेजा गया है। इसके अलावा आठ दरोगों का भी तबादला किया गया है। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस लाईन में तैनात दरोगा प्रशांत बहुगुणा को कोतवाली गंगनहर,पुलिस लाईन से दरोगा आमिर खान को थाना पथरी,दरोगा शमशेर अली को भी पुलिस लाईन से कोतवाली ज्वालापुर,पुलिस लाईन में तैनात दरोगा आशीष भटट् को थाना खानपुर,पुलिस लाईन में तैनात दरोगा नितिन चौहान को कोतवाली रानीपुर,कोतवाली मंगलौर में तैनात दरोगा अंशुल अग्रवाल को थाना कनखल,कोतवाली रूड़की में तैनात दरोगा प्रकाशचन्द्र को थाना सिडकुल तथा पुलिस लाईन में तैनात महिला दरोगा निशा सिंह को थाना कनखल भेजा गया है।