विश्वसनीयता के लिए पत्रकार को नारद मुनि जैसा निष्पक्ष और निडर होना है-अशोक मलिक
पत्रकारिता मुखर न हो तो लोकतंत्र जीवंत नहीं हो सकता-विधायक, विनोद चमोली
व्यवसाय लक्षित पत्रकारिता प्रभावहीन होती है-सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
देहरादून 17 जनवरी।ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के शपथ ग्रहण एवं पत्रकार सम्मान समारोह में श्री किरणकांत शर्मा को श्री टेकचंद गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान और श्री अरूण प्रताप सिंह को श्री शेखर झा स्मृति हिंदयेत्तर राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान दिया गया।
आज यहां उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुए आयोजन में श्री आशुतोष ममगांई स्मृति परोपकारी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान देहरादून के श्री अखिलेश अग्रवाल, हरिद्वार के श्री नरेश तोमर तथा हल्द्वानी के श्री दिनेश मानसेरा को दिया गया। इसी क्रम में श्री पूरन पंत पथिक भाषायी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान श्री प्रकाश मणि धस्माना तथा कुमारी सुलोचना पयाल को दिया गया।
इसके अलावा एनयूजेआई के निकले पत्रकार संगठक सर्वश्री सुनील गुप्ता, डॉक्टर वीडी शर्मा, निशीथ सकलानी, त्रिलोक चंद भट्ट,संजय श्रीवास्तव तथा हरीश जोशी को पत्रकार संगठन समन्वय सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक, कोषाध्यक्ष राज कमल गोयल, सचिव तथा महिला प्रदेश संयोजक प्रभा वर्मा, उपाध्यक्ष तेजराम सेमवाल, नरेन्द्र प्रधान, वीरेंद्र गैरोला,कुमाऊं मंडल संयोजक रवीन्द्र सिंह रावत ‘रवि’ तथा संगठन सचिव- गढ़वाल मंडल संयोजक केदारदत्त बंगवाल, समारोह सचिव गिरीराज उनियाल समेत कार्यकारिणी सदस्यों रूद्र पाल सिंह, मौहम्मद खालिद, रामगोपाल सैनी आदि ने अपने -अपने पदों की शपथ ग्रहण की।
मुख्य अतिथि विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने कहा कि पत्रकारिता मुखर न हो तो लोकतंत्र जीवंत नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाय लक्षित पत्रकारिता प्रभावहीन होती है।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने कहा कि विश्वसनीयता के लिए पत्रकार को नारद मुनि जैसा निष्पक्ष और निडर तो होना ही है। उसे गणेश की भांति विषय हृदयंगम कर ही लिखना चाहिए।
कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा भी थे।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष तथा संचालन प्रदेश महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक ने किया।