हरिद्वार। सिडकुल में कंपनी के गार्डो को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैती में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीती आठ जनवरी की रात सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसे हथियारबंद बदमाश गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब 40 लाख रूपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया था। तीन बदमाश फरार हो गए थे। जिन पर एसएसपी की और से 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने फरार बदमाशों गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन व मोहसीन पुत्र निषाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी गुलफाम उर्फ फाना के खिलाफ कोतवाली मंगलोर व थाना सिडकुल में कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, का
देवभूमि भैरव सेना संगठन ने किया खिचड़ी प्रसाद वितरित
हरिद्वार। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में देवभूमि भैरव सेना संगठन की और से शहर अध्यक्ष राजेश चौहान उर्फ बख्शी चौहान के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा पर खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सनातन धर्म में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि पर्वो के माध्यम से सनातन धर्म की महत्वता का पता चलता है। पर्व जीवन में आयी एकरसता को तोड़ते हैं उत्साह का ऊर्जा संचार करते हैं। इस अवसर पर पंडित ज्ञानदेव, सौरभ चौहान, अरविंद चौहान, विजेंद्र पवार, श्याम सुंदर शर्मा, अनुज कौशिक, अनुराग गुप्ता, पारस चौहान, विवेक चौहान,अमरीश गोयल,समेकित जैन,विक्की चौहान,पंकज चौहान,मुकेश गुप्ता,संजय मेहरा, मांशनु चौहान, चंदू चौहान, सरस चौहान, अनन्या चौहान, पावनी पाहवा आदि शामिल
बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास ट्रस्ट ने निर्बल वर्ग की कन्या का धूमधाम से कराया विवाह सम्पन्न
हरिद्वार। बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम न्यास ट्रस्ट कांगड़ी के अध्यक्ष पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर गर्व गिरि महाराज फरसे वाले बाबा ने निर्बल वर्ग की कन्या का विवाह समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया। इस मौके पर महामण्डलेश्वर गर्व गिरि महाराज ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा है। ट्रस्ट मानव कल्याण के कार्य लगातार करता रहता है। जीवन में सभी लोगांे को मानव जीवन के संरक्षण, संवर्धन के लिए कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। सभी लोगांे को अपने परिवार, ईष्ट मित्र व निर्बल वर्ग के लोगों की कन्याओं के विवाह समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा वीरभद्र सेवा आश्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्बल वर्ग की कन्या का लालन-पालन कर विवाह सम्पन्न कराया जाता है। इस वर्ष कन्या हिमांशी पुत्री अमित कुमार का विवाह वर सुनील कुमार पुत्र रामनिवास रेडडू जींद हरियाणा से सम्पन्न कराया गया। शादी समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिभाग कर कन्यादान कर विवाह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद,कदम सिंह मलिक,अतुल कुमार नाथ,महावीर सिंह, दीपांशु त्यागी, मोनू गिरि,अभिषेक उपाध्याय,महंत लव गिरि,नकुल पाल,मोहित नोटियाल,राजेश कश्यप,सुधीर पाल,सोनिया पुरी,डॉ.स्नेहा गोतम,बालेशर सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने विवाह सम्पन्न कराया।
बैठक करते बसपा पदाधिकारी
जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्म दिन
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को जन्मदिवस शिवालिक नगर स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बसपा सुप्रीमों को जनमदिवस की शुभकनमाएं देते हुए उनकी दीर्घायू और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजपाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गर्व है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती के संघर्ष के चलते बसपा देश केी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। बसपा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों और मजलूम गरीबो की आवाज हमेशा देश तमाम सदनो में उठाती है। पार्टी को और ज्यादा मजबूत करके बहन मायावती को देश की प्रधानमंत्री बना कर भारत में समतामूलक समाज की स्थापना करनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी यूनुस अंसारी ने की और संचालन जिलाध्यक्ष अनूप सिंह व जिला महासचिव राजदीप मैनवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल,सुबोध राकेश,रतीराम,मदनपाल,ओमपाल चौधरी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,भूरा प्रधान,जॉनी प्रधान,प्रदीप सैनी,धर्मसिंह,राजदीप मैनवाल,ब्रिजेश कुमार,दिनेश चौहान, खड़क सिंह,अमरजीत सिंह,ओमपाल,पवनपाल,सुरेश कुमार,बलजीत सिंह,शिक्षा देवी, सरबती,भगवती देवी,बबीता आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान गरीबों को कंबल भी वितरित किए गए।
भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) 10वीं की मुख्य परीक्षाएं 10 मार्च से
हरिद्वार। भारतीय शिक्षा बोर्ड (बीएसबी) की 10वीं की मुख्य परीक्षाएँ 10 मार्च से आयोजित की जा रही हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक राजबीर सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीखों का चयन किया गया। जिसमें परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को पर्याप्त अंतराल दिया गया है। ताकि विद्यार्थी अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर सकें। राजबीर सिंह ने कहा कि बोर्ड ने काफी समय पहले परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी। जोकि सुबह 10ः30 से प्रारंभ होकर दोपहर 1ः30 तक चलेगी। फरवरी के तीसरे सप्ताह तक सभी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र जारी कर दिए जायेंगे। विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विद्यार्थी और अधिक जानकारी के लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति थे साकेतवासी महंत रामकुमार दास-मदन कौशिक
हरिद्वार। साकेतवासी महामण्डलेश्वर महंत रामकुमार दास महाराज की पैंतीसवी पुण्य तिथि पर संत समाज ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानन्द आश्रम में श्री रामानन्दीय वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महंत विष्णुदास महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि समाज व देश को नई दिशा देने में संत महापुरूषों का अहम योगदान है। त्याग और तपस्या की साक्षात प्रतिमूर्ति साकेतवासी महामण्डलेश्वर महंत रामकुमार दास ने सदैव समाज का मार्गदर्शन करते हुए सद्मार्ग पर अग्रसर करने में योगदान दिया। महंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज का अहम योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में सहयोग का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि दादा गुरू साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज के अधूरे कार्यो को पूरा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी एवं महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज संत समाज की दिव्य विभूति थे। धर्म शास्त्रों का उनका ज्ञान विलक्षण था। युवा संतों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। महामण्डलेश्वर प्रबोधानन्द गिरी एवं बाबा बलराम दास हठायोगी महाराज ने कहा कि मानव कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले साकेतवासी महंत रामकुमार दास महाराज विद्वान संत थे। स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि संत महापुरूषों के प्रति श्रद्धा व्यक्ति को उच्च पद पर ले जाती है। संत समाज के आशीर्वाद से वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होकर मदन कौशिक देश सेवा में योगदान करेंगे। इस अवसर पर श्रीमहंत विष्णुदास, विधायक मदन कौशिक, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह, महंत रघुवीर दास, महंत प्रेमदास, महंत बिहारी शरण, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत प्रबोधानंद गिरी, महंत राजेंद्र दास, महंत सूरज दास, महंत गोविंददास, महंत दामोदर दास, महंत अंकित शरण, महंत दुर्गादास, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, महंत प्रहलाद दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,महंत दिनेश दास,स्वामी शिवानन्द,महंत प्रकाशानंद,स्वामी हरिहरानंद,स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी रामानंद सरस्वती,महंत लंकेश दास,महंत रामदास,रविबाबू सहित कई संत महापुरूष मौजूद रहे। इस दौरान श्रीरामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल के त्तवावधान में आयोजित रामानन्द जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन करते हुए श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
पहाड़ी महासभा ने मनाया उत्तरायणी महोत्सव
हरिद्वार। पहाड़ी महासभा की और से उत्तरायणी महोत्सव धूमधाम से मनाय गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ऑडिटारियम में आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर द्वारा प्रस्तुत चेत की चेतयाली पर दर्शक खूब थिरके। मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखारियाल निशंक ने उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करने के लिए पहाड़ी महासभा को बधाई देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने के लिए इस प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक गायक अमित सागर ने मां धारी देवी की डोली यात्रा और हेला बाबा भैरो जागर के साथ किया। कार्यक्रम में अमित सागर ने कई गीत प्रस्तुत किए। अमित सागर के सुपर हिट गीत चेत की चेतयाला पर सभी जमकर झूमे। इस दौरान पहाड़ी महासभा की और से पर्वतीय समाज के छात्र,खिलाड़ी,पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक एवं अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी,श्रीमंहत रघुवीरदास, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत,हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग,पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित,महामंत्री इंदर सिंह रावत,योगेश पांड,ेराजेंद्र भट्ट, भुवनेश पाठक, पार्षद विवेक उनियाल, अनुराग भदानी,देवेंद्र चावला,मुकुल जोशी,दिनेश जोशी,मधुसूदन थपलियाल, जेपी बडोनी, दीपक नौटियाल,विजय गवाडी, निर्दोष, अनूप जोशी, शैलेंद्र रावत, प्रदीप जोशी, जेपी जुयाल, धर्मपाल ठेकेदार,दीपक जखमोला,मनीष रावत,दीपक पांडे,विश्वबंधु बाली,प्रभात घिल्डियाल,रवि बेलवाल, रीता चमोली,मन्नू रावत,निशा नौटियाल, ब्लाक प्रमुख आशा नेगी, विधायक अनूप रावत,डा.सुनील जोशी,सुरजीत सिंह पवार,ओमप्रकाश जमदग्नि,डॉ.विशाल गर्ग,पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित,महामंत्री इंद्र सिंह रावत,दिनेश जोशी, राजेंद्र भटट,योगेश पांडेए,मनोज गहतोड़ी, महिला महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल,तरुण व्यास, गीता नेगी पंडित पदम प्रकाश सूबेदी,सतपाल ब्रह्मचारी,मनोज डोभाल,हिमांशु बहुगुणा,रमेश पंत,दिनेश लखेडा,भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
गार्डो को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में फरार तीन बदमाश गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल में कंपनी के गार्डो को बंधक बनाकर डकैती डालने के मामले में फरार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैती में शामिल चार बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बीती आठ जनवरी की रात सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसे हथियारबंद बदमाश गार्डों के साथ मारपीट कर बंदी बनाकर करीब 40 लाख रूपए के एलुमिनियम रेडिएटर एवं एलुमिनियम का अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया था। तीन बदमाश फरार हो गए थे। जिन पर एसएसपी की और से 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने फरार बदमाशों गुलफाम उर्फ फाना पुत्र शमशाद, शोएब पुत्र शाहीन व मोहसीन पुत्र निषाद निवासी ग्राम पखनपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी गुलफाम उर्फ फाना के खिलाफ कोतवाली मंगलोर व थाना सिडकुल में कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल सतेंद्र, गजेंद्र, करम व दीपक दानू शामिल रहे।